AB de Villiers set to make International comeback, aims to play T20 WC 2020 |वनइंडिया हिंदी

2020-01-16 432

Retired South African big-hitter AB de Villiers said efforts are on to ensure his comeback in the national team for the T20 World Cup in Australia. Speaking to Cricket Australia's official website 'cricket.com.au', the 35-year-old swashbuckler said he would love to be back two years after calling it quits internationally. He is currently in Australia to play in the Big Bash League.

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स क्रिकेट में वापसी बहुत जल्द करने वाले हैं. जी हाँ, इंटरनेशनल क्रिकेट में डीविलियर्स संन्यास से लौट सकते हैं. इस बात की पुष्टि खुद डिविलियर्स ने की है. उन्होंने कहा है कि वो टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके लिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान और कोच से बातें की है. गौरतलब है कि साल 2018 में डीविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वो सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलते दिखे हैं.

#ABD #SouthAfrica #T20WorldCup